गिरीश सोनवानी
देवभोग:-देवभोग नगर पंचायत में नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशियों का धुंआधार प्रचार चल रहा है इसी बीच सुभाषचंद्र बोस वार्ड के पोलिंग बुथ भाजपा प्रत्याशी के घर के समीप होने को लेकर कांग्रेस ने गहरी आपत्ति जताई है। वार्ड क्रमांक 05 के लिये पंडरा माली समाज भवन को बुथ बनाया गया है जो बीजेपी प्रत्याशी के आवास से महज ही तीन मीटर दूरी पर है, कांग्रेस प्रत्याशी देवनाथ पाडे ने इस पर आपत्ति दर्ज करायी है। बीते कल कांग्रेस प्रत्याशी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में लिखित आवेदन पेश कर बुथ को अन्यत्र हटाने की मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है पोलिंग बुथ बीजेपी प्रत्याशी पिताम्बर यदु के घर के पास होने से निष्पक्ष चुनाव बाधित हो सकता है।
एक तरफ बुथ क्षेत्र के आसपास कोई सरकारी भवन या ऐसा कोई प्राइवेट सेक्टर जहां पोलिंग बुथ बनाया जाये ऐसे में वार्ड 5 के पोलिंग बुथ प्रशासन का सरदर्द बन गया है। जिस पोलिंग बुथ पर कांग्रेस की आपत्ति है उस पर निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशी के घर से दूर बता रहे हैं। ग्राउंड जीरो पर जब हमारे संवाददाता ने पड़ताल किया तो कांग्रेस के आपत्ति को सही पाया। अब देखना होगा कि कांग्रेस प्रत्याशी के आपत्ति पर स्थानीय निर्वाचन शाखा क्या कार्यवाही करती है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025