गिधौरी:-बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस द्वारा फोन-पे के माध्यम से रकम का ट्रांसफर कर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार गया है।
बता दे कि पुलिस टीम ने रिपोर्ट के 02 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों द्वारा प्रार्थी के मोबाइल फोन में संचालित फोन पे के माध्यम से P1,00,000 ट्रांसफर कर लिया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों से P80,500 नगद बरामद किया, साथ ही ट्रांसफर किये गये पैसों में से P10,000 बैंक में होल्ड कराया गया।
आरोपियों के नाम :-
1. मनीष कुमार पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 नगर पंचायत टुण्डरा
2. सुभाष पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 01 नगर पंचायत टुण्डरा
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025