बलौदाबाजार-राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के मार्गदर्शन में तथा सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल के नेतृत्व में जागव वोटर (जाबो) कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत संकुल संगठन स्तर पर समूह की महिलाओं तथा स्कूली बच्चों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूली बच्चों नें आकर्षक आमंत्रण पत्र बनाकर शतप्रतिशत मतदान का सन्देश दिया। छात्रों नें मतदाता जागरूकता रैली भी निकली।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों और संकुल संगठन स्तर पर महिलाओं स्कूली बच्चों के द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान के महत्व को बताया गया और सभी को अपने मताधिकार का सही तरीके से उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया, ताकि आगामी चुनावों में अधिक से अधिक लोग अपने वोट का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
जाबो कार्यक्रम के माध्यम से जिलेभर में आमजनों को मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सभी नागरिक चुनावों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025