कोरबा-कोरबा जिले के धतूरा ग्राम पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी बुधवार सिंह का चुनाव प्रचार के दौरान निधन हो गया। तबीयत बिगडने पर उनको आनन-फानन में जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ब्लड प्रेशर बढने से उनका निधन हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के धतूरा ग्राम पंचायत से सरपंच पद के प्रत्याशी बुधवार सिंह अपने चुनाव प्रचार के लिए निकले थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद तत्काल उन्हें उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान बुधवार सिंह ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार बुधवार सिंह की मौत ब्लड प्रेशर बढने की वजह से हुई है। बता दें कि बुधवार सिंह इस बार तीसरी बार सरपंच चुनाव लड़ रहे थे। पहले दो बार वे इस पद पर रह चुके थे, लेकिन 2020-25 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वे 2010 से 2015 तक वे ग्राम पंचायत जोरहाडबरी के सरपंच रहे, फिर 2015 से 2020 तक धतूरा पंचायत की जिम्मेदारी संभाली। इससे पहले 2005 में उनकी पत्नी भी सरपंच रह चुकी थीं। लंबे समय से पंचायत विकास से जुड़े रहने के कारण गांव के लोग उन्हें एक समर्पित नेता के रूप में याद कर रहे हैं।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025