रायपुर-रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप ने कई लोगों को टक्कर मार दी और फिर बिजली के खंभे से जा भिड़ी। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पिकअप अचानक बेकाबू हो गई और राहगीरों को कुचलते हुए खंभे से टकरा गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर के नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। आरोपी चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025