बलौदाबाजार जिले में जल्द ही दौड़ेगी रेलगाड़ी, ट्रेन से व्यापार को मिलेगी नई रफ्तार…

खबर शेयर करे।।

बलौदाबाजार-रेलवे ने बलौदाबाजार में ट्रेनें चलाने के लिए खरसिया से नवा रायपुर होते हुए दुर्ग तक नई रेल लाइन के सर्वे की निविदा जारी की है। यह सर्वे डबल लाइन, यानी अप और डाउन दोनों दिशाओं के लिए किया जाएगा। इस सर्वे के लिए 3.10 करोड़ की निविदा जारी की गई है। यह 11 मार्च को खोली जाएगी।

23 नए रेलवे स्टेशन खुलेंगे…

बलौदाबाजार में नई रेल लाइन के तहत बलौदाबाजार समेत 23 नए रेल्वे स्टेशन प्रस्तावित हैं। इनमें सकर्रा, कंचनपुर, जैजपुर, मल्दाकलान, बिर्रा, मिस्दा, शिवरीनारायण, तनौद, ससहा, खरचा, बलौदाबाजार, रिसदा, चुचरूंगपुर, देवसुंद्रा, पचरी, सिवनी बेल्दार, भानसोज, नयारायपुर, नया केंद्री, सरखी, बथेन, गोन्दपेंड्री, पावरा शामिल हैं। इस तरह दुर्ग तक कुल 23 नए स्टेशन बनाए जाएंगे।

6 माह में हो सकता है पूरा…

सर्वे का काम 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद संबंधित जमीनों का भू-अधिग्रहण और बाकी की विधिक प्रक्रियाएं शुरू की जाएंगी। बलौदाबाजार में लंबे समय से इसकी मांग उठती रही है। यहां प्रचूर मात्रा में खनिज और वन संपदा है। ऐसे में रेल नेटवर्क से जुड़ने के बाद जिले में व्यापार, उद्योग के साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING