बिलाईगढ़-नगर पंचायत सरसींवा में भाजपा समर्थित श्रीमती गुलेचन बाई बंजारे ने जीत दर्ज करते हुये अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की है। वही पार्षद के लिये वार्ड क्रमांक 01 से पूर्णिमा वारे कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 02 से छोटेलाल रत्नाकर बसपा, वार्ड क्रमांक 3 से शिव कुमारभारती भाजपा, वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती रामकली साहू भाजपा, वार्ड क्रमांक 5 से प्रदीप शर्मा भाजपा,वार्ड क्रमांक 6 से श्यामू पांडे भाजपा, वार्ड क्रमांक 7 से कार्तिकेश्वर यादव भाजपा, वार्ड क्रमांक 8 से श्रीमती अंजली भारद्वाज कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 9 से श्रीमती पदमा भारती भाजपा, वार्ड क्रमांक 10 से रेशम कुर्रे निर्दलीय, वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती निर्मला निराला भाजपा, वार्ड क्रमांक 12 भुनेश्वर बंजारे भाजपा, वार्ड क्रमांक 13 से नारायण साहू भाजपा, वार्ड क्रमांक 14 से श्रीमती रेणु अग्रवाल भाजपा, वार्ड क्रमांक 15 से रतनलहरे कांग्रेस से जीत दर्ज की है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025