दुर्ग-भिलाई नगर थाना इलाके के हुडको रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में फंदे पर लटकती एक नाबालिग लड़की की लाश मिली। युवती ने यह प्राणघातक कदम घर में मामूली विवाद के बाद उठाया। भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिलाई के मुताबिक बुधवार की दोपहर हुडको रेल पटरी के पास स्थित झाड़ियों में एक किशोरी ने फांसी लगा ली है। पुलिस ने उसकी रायपुर नाका उड़िया बस्ती निवासी सुशीला पटनायक (17) के रूप में हुई है। झाड़ियों की तरफ गए लोगों ने उसकी लाश दिखी थी। पुलिस की सूचना मिलते ही सुशीला की मां-बाप और अन्य परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि, सुशीला का घर में मंगलवार को कुछ विवाद हो गया था। अधिक डांट फटकार पड़ने से वो मंगलवार रात 10 बजे से घर से गायब थी। परिजनों ने काफी खोजा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई। इसके लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। भिलाई नगर पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मौका मुआयना किया। इसके बाद शव को नीचे उतारा गया और पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल पाएगा।
सौजन्य-jsr
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025