महासमुंद-जिले के ग्राम घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी ने अपनी प्रधानपाठिका शिक्षिका पत्नी नीलम गोस्वामी के नाम पर गलत तरीके से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की महती योजना महतारी वंदन योजना में गलत जानकारी देकर फार्म भर योजना का लाभ पिछले 10 महीने से लाभ ले रहे थे। महासमुंद जिला कलेक्टर विनय कुमार लहंगे और जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक ने तत्काल का कार्रवाई करते हुए जहां सचिव रमाकांत गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है वहीं नीलम गोस्वामी शिक्षिका को कलेक्टर के आदेश पर महिला बाल विकास विभाग ने सिटी कोतवाली में शिकायत कर एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है।
हम आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार की महती योजना में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में फर्जीवाडा कर गलत तरीके से राशि का आहरण करने का यह दूसरा मामला है। महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पति नीलम गोस्वामी जोकि ग्राम पंचायत केशवा के प्राथमिक पाठ शाला में पदस्त है के नाम से फॉर्म भर कर पिछले 10 महीने से राशि का आहरण कर रहे थे।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
