रायगढ़-थाना लैलूंगा क्षेत्र अंतर्गत सोनाजोरी में जमीन हिस्सा बटवारा को लेकर 60 वर्षीय रामसाय खलखो ने अपने भाई के लड़के ईश्वर खलखो पर बसूला से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था,जिसे ईलाज के लिए सीएचसी लैलूंगा में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया । लैलूंगा पुलिस ने आरोपित रामसाय खलखो को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
कल दिनांक 14/02/25 के शाम टीआई लैलूंगा राजेश जांगड़े को ग्राम सोनाजोरी जोटोपारा में मारपीट की सूचना मिली, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से स्टाफ ग्राम सोनाजोरी भेजा गया । जहां ईश्वर खलखो की पत्नी तारा खलखो (उम्र 20 साल) ने बताया कि मेरे पति और उसके बडे़ पिता रामसाय खलखो का समलाती भूमि सोनाजोरी स्थित है । दोनों का हिस्सा बटवांरा हो चुका है,पति ईश्वर खलखो और बडे़ पिता रामसाय खलखो का जमीन हिस्सा बटवांरा को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था । बडे़ पिता रामसाय खलखो हमारे कोलाबाडी में लगे कर्रा बांस पौधा को मेरे हिस्से का है, जमीन बटवांरा नहीं दुंगा कहकर लोहे का धारदार बसूला को लेकर आया और गाली गलौच कर पति ईश्वर खलखो के सिर पर मारा जिससे सिर में चोंट लगने से काफी खून निकला और ईश्वर बेहोश हो गया था ।ईश्वर खलखो को ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा ले जाकर भर्ती कराया गया । घटना की रिपोर्ट पर थाना लैलूंगा में हत्या का प्रयास का मामला अप0क्र0 48/2025 धारा 109 BNS के तहत कायम कर तत्काल पुलिस ने आरोपी रामसाय खलखो पिता सुकरू खलखो उम्र 60 साल निवासी जोटोपारा सोनाजोरी, थाना लैलूंगा, को हिरासत में लिया । आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है जिससे घटना में प्रयुक्त धारदार लोहे का बसूला, घटना समय पहने कपड़े आदि जप्त कर रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है । वहीं घायल की ईलाज दौरान मौत की सूचना पर प्रकरण में धारा 103(1) BNS जोड़ा गया है, आगे की कार्रवाई जारी है ।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025