सारंगढ़-जिले के बरमकेला विकासखंड में पंचायत का प्रथम चरण का चुनाव उत्साह और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए बड़ी तादाद में महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग ने अपनी सहभागिता निभाई। प्रथम चरण पंचायत चुनाव में बरमकेला ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 4 सीट, जनपद पंचायत सदस्य के 25 सीट और ग्राम पंचायत सरपंच : 96 सीट में से 91 सीट में चुनाव हुआ, जबकि 5 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। बरमकेला ब्लॉक के एक लाख 12 हजार 774 मतदाता, 56064 पुरुष मतदाता 56707 महिला मतदाता तृतीय लिंग के 3 मतदाताओ ने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगभग 80 प्रतिशत मतदान किया। सुबह 8 बजे से 1 बजे तक में वहीं 3 बजे के पूर्व में फिर से लोगों की आवाजाही चहल पहल में चुनावी माहौल दिखाई दी। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह के साथ किया। अंतिम समय में भी भीड़ कतारबद्ध मतदान केंद्रो में था। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इसमें 18 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी खुशी खुशी अपने मत का उपयोग किया।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025