सारंगढ़:-कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सारंगढ़ ब्लॉक के शासकीय कृषि प्रक्षेत्र अमेठी का अवलोकन किया। इस क्षेत्र में अभी सरसों और गेहूं का फसल पक रहा है। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव को इस प्रक्षेत्र में पाइपलाइन और स्प्रिंकलर से सिंचाई व्यवस्था करने, मिट्टी की उत्पादकता बढ़ाने के लिए दलहन तिलहन की बुआई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अमेठी के इस कृषि क्षेत्र का रकबा 40 हेक्टेयर है, जहां रबी और खरीफ के मौसम में धान, गेहूं, सरसों की बुआई की जाती है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025