बिलासपुर:-बिलासपुर के मस्तूरी में पंचायत चुनाव को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। गतौरा गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाते हुए मस्तूरी एसडीएम कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान के दौरान अनियमितताएं हुई हैं, जिससे चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुनः मतदान कराने की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी कर कुछ प्रत्याशियों को जानबूझकर फायदा पहुंचाया गया है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया प्रभावित हुई है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है और क्या ग्रामीणों की मांगों पर कोई निर्णय लिया जाता है..?
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025