सारंगढ़-श्याम राइस मिल के मुंशी को अज्ञात व्यक्ति को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। बैंक में रुपये जमा करने जा रहे मुंशी के बैग से 95 हजार रुपये पार हो गए। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। श्याम राइस मिल बंधापाली में कार्यरत मुंशी नरसिंग साहू 25 वर्ष निवासी चांटीपाली थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़ 25 फरवरी को अपने मालिक सौरभ अग्रवाल द्वारा दिए गए 95 हजार रुपये जमा करने के लिए केनरा बैंक सारंगढ़ जा रहा था। वह अपनी बाइक (सीजी 13 एके 7039) से दोपहर करीब 2:54 बजे एक्सप्रेस प्रिंटिंग प्रेस के पास पहुंचा, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट मांगी।
मुंशी ने उस व्यक्ति को बाइक पर बैठा लिया और वह बस स्टैंड के पास उतर गया पर जब मुंशी बैंक पहुंचा और बैग खोलकर देखा तो रुपये गायब थे। मुंशी ने तुरंत अपने मालिक सौरभ अग्रवाल को फोन कर पूरी घटना बताई। इसके बाद उसने सिटी कोतवाली सारंगढ़ पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस 303(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्या कहती है पुलिस?…
पुलिस का मानना है कि अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट लेकर मुंशी के बैग की चैन खोलकर रुपये पार कर दिए। अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की पहचान में जुटी हुई है।पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अजनबी को लिफ्ट देने से पहले सतर्क रहें, खासकर जब उनके पास नकदी या कीमती सामान हो।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025