कोरबा-जमीन पर रेंगने वाली मौत सांप की कल्पना मात्रा से ही शरीर में सिहरन पैदा हो जाती है। अगर सोचिए वहीं सांप आपके बिस्तर पर मच्छरदानी के भीतर घुस जाए तो क्या होगा। ऐसा ही कुछ शनिवार की रात दस बजे मानिकपुर क्षेत्र में हुआ जहां एक परिवार जब सोने की तैयारी कर रहा था तब बिस्तर पर मच्छरदानी के भीतर पांच फिट लंबा नाग सांप घुसा हुआ था। सांप के फुंफकार सुनकर पूरा परिवार दहशत में आ गया। बिना देर किए उन्होंने सर्पमित्रों को फोन किया। सूचना पाते ही सर्पमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यु कर उसे जंगल में छोड़ दिया। सांप के रेस्क्यु से सभी ने राहत की सांस ली है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025