कोरबा-जमीन पर रेंगने वाली मौत सांप की कल्पना मात्रा से ही शरीर में सिहरन पैदा हो जाती है। अगर सोचिए वहीं सांप आपके बिस्तर पर मच्छरदानी के भीतर घुस जाए तो क्या होगा। ऐसा ही कुछ शनिवार की रात दस बजे मानिकपुर क्षेत्र में हुआ जहां एक परिवार जब सोने की तैयारी कर रहा था तब बिस्तर पर मच्छरदानी के भीतर पांच फिट लंबा नाग सांप घुसा हुआ था। सांप के फुंफकार सुनकर पूरा परिवार दहशत में आ गया। बिना देर किए उन्होंने सर्पमित्रों को फोन किया। सूचना पाते ही सर्पमित्रों की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यु कर उसे जंगल में छोड़ दिया। सांप के रेस्क्यु से सभी ने राहत की सांस ली है।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
