बिलाईगढ़-ग्राम पंचायत भंडोरा के नए उप सरपंच होंगे केशव साहू। छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले केशव साहू को आपसी सहमति से पंचगण ने ग्राम पंचायत का उप सरपंच निर्विरोध चुना है।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता में होगा। साथ ही मूलभूत सुविधाओं को लेकर विशेष रूप से प्रयास करेंगे। ग्राम पंचायत के रूके हुए कार्य को आगे बढ़ाएंगे,,बता दे कि केशव साहू सामाजिक कार्य में निरंतर लगे रहते है,वे जनसेवा का भाव रखते है।केशव साहू ने कहा कि मैं अपने गांव के विकास के लिये राजनीति में आया हु और इसके लिए मैं निस्वार्थ भाव से सेवा दूंगा उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने समस्त ग्रामवासियों मार्गदर्शक गुरुजनों माता पिता और अपने मित्रगणो को दिया।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025