सारंगढ़-चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के द्वारा अपने हमराह स्टॉफ प्रधान आरक्षक मिरीराम खुंटे, प्रधान आरक्षक भीमसेन सिदार एवं आरक्षक बिहारी लाल साहू व आरक्षक जनजीवन खूंटे के सहयोग से ग्राम घोराघाटी में दिनांक 07.05.2025 को प्राथी समारु बरिहा के घर से नगदी रकम 50 हजार रुपए व मोबाइल फोन को चोरी करने वाले आरोपीगण आनन्द सिदार पिता श्यामलाल उम्र 38 वर्ष निवासी कुम्हारी थाना बरमकेला,भूर्षव सिंदर पिता शिवलाल उम्र 35 वर्ष निवासी मेंडरा थाना बरमकेला जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को पकडकर विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर (न्यायिक रिमांड) जेल भेजा गया है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025