बिलाईगढ़-सारंगढ बिलाईगढ़ जिले में धान खरीदी केंद्र में जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा धान खरीदी में हेराफेरी करने से बाज नहीं आ रहे है,पहले सलोनीकला धान खरीदी केंद्र में 1894 क्विटल की हेराफेरी की गई जिसमें भटगांव थाने में एफ आई आर दर्ज है आरोपी अभी फरार है उसके बाद हरदी धान खरीदी केंद्र में 1300 क्विंटल की हेराफेरी की गई अब ताजा मामला कोसीर धान खरीदी केंद्र का है जिसमें 3043.22 क्विंटल की हेराफेरी का मामला सामने आया है जिला कलेक्टर ने सहकारिता निरीक्षक सारंगढ़ राजेंद्र कुमार मेहर को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।यदि जिले सभी उपार्जन केंद्रों की जाँच कराई जाती है तो और भी मामले सामने आने की संभावना हैं।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025