धान उपार्जन केन्द्र कोसीर में 94 लाख की गड़बड़ी पर 4 व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज..

खबर शेयर करे।।

बिलाईगढ़-कलेक्टर धर्मेश कुमार के आदेश पर जांच समिति ने धान उपार्जन केन्द्र कोसीर का जांच किया। जांच समिति में प्रकाश पटेल नायब तहसीलदार सारंगढ, विद्यानंद पटेल खाद्य सारंगढ, धनेन्द्र पटेल सुपरवाइजर अपेक्स बैंक सारंगढ, बबली राय वरि.सहा.जिविअ सारंगढ शामिल थे।

धान खरीदी केन्द्र कोसीर में जांच के दौरान 3043.22 क्विंटल धान की कमी, जिसका मूल्य रूपये 94,33,982 (चौरानबे लाख तैतीस हजार नौ सौ ब्यासी रूपये) कमी होना पाया गया है जिसमें कोसीर धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक सह ऑपरेटर राहूल टंडन पिता विश्राम टंडन फड प्रभारी सह बरदाना प्रभारी दिला राम टंडन पिता सुखराम टंडन, प्राधिकृत अधिकारी (अध्यक्ष) सुखराम अंनत पिता शंकर अंनत, धान आवक प्रभारी श्याम कुमार जांगडे पिता प्रेम लाल जांगडे के द्वारा शासन की संपत्ति की चोरी का भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 316(5), 3(5) का कोसीर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है और इस धन राशि को भू-राजस्व की भांति व्यक्तिगत रूप से वसूली किये जाने की अनुशंसा किया गया।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING