कटगी:- आदर्श ग्राम पंचायत कटगी के होनहार छात्र विक्रम देवांगन का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है जो कि जीपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल के कक्षा पांचवीं के छात्र हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को हुआ था जिसका रिजल्ट 25 मार्च 2025 को जारी किया गया। छात्र विक्रम देवांगन ने अपने माता-पिता ,समाज और विद्यालय का नाम रोशन किया है।
बता दें कि विक्रम देवांगन गांव के वरिष्ट टीकाकार श्री सुखराम देवांगन जी के सुपौत्र है। इनके पिता श्री देव प्रसाद देवांगन, माता श्रीमती दुर्गा देवांगन बुनकर है।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
