सुरजपुर-छत्तीसगढ़ रेवती पुलिस ने तेंदूपत्ता प्रबंधक का काम दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रेवती थाना क्षेत्र के बटई गांव निवासी रामजतन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वर्ष 2024 में अब्दुल रहीम नामक व्यक्ति ने उसकी लड़की को तेंदू पत्ता प्रबंधक का काम दिलाने के नाम पर किश्तों में तीन लाख रुपये नकद लिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी न तो काम मिला और न ही रुपये वापस किए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अब्दुल रहीम ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की। इस पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 35/2025 के तहत धारा 318(4), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया।
पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर चलगली में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में रहीम ने ठगी की रकम लेना और उसमें से 2 लाख 45 हजार रुपये एक अन्य व्यक्ति को देना स्वीकार किया। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी प्रतापपुर सौरभ उईके के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी कृष्णा सिंह, एएसआई ज्ञानचंद, प्रधान आरक्षक शरद सिंह, शिव राजवाड़े, आरक्षक बिरन सिंह और राजू मरकाम की प्रमुख भूमिका रही।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025