विधायक हो तो चंद्रदेव राय जैसा उनका नाम नहीं काम बोलता था…

खबर शेयर करे।।

पूर्व विधायक चंद्रदेव राय गुरुजी के द्वारा कराये गये विकास कार्य की चर्चा एक बार फिर से होने लगी है…

बिलाईगढ़ क्षेत्र फिर से एक बार विकास से पिछड़ता जा रहा है…

बिलाईगढ़:-बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोग विकास पुरुष ,जन नेता चंद्रदेव राय गुरुजी पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व पूर्व विधायक के कार्यकाल में कराये गये ऐतिहासिक निर्माण कार्यों को आज भी याद करते है।बिलाईगढ़ जैसे पिछड़ा क्षेत्र के लिए लड़ कर काम कराने वाले ,जन नेता के न होने की ख़ामियाज़ा आज क्षेत्र की जनता उठा रहे है।हर छोटे से छोटे मामले में क्षेत्र के लोगो को जूझना पड़ रहा है,उसके बाद में भी लोगों का काम नही हो रहा है,एक समय था जब विधायक चंद्रदेव राय यदि किसी काम के लिए बोल दे तो वह काम तत्काल हो जाता था।अधिकारी जनता को घंटों खड़ा करा कर भी काम नही कर रहें है।आज बिलाईगढ़ विधानसभा के जनता पूर्व विधायक चंद्रदेव राय जी के कार्यकाल के समय क्षेत्र में कराये विभिन्न निर्माण कार्य जैसे डॉ.भीम राव अंबेडकर जी की स्टैच्यू निर्माण ,सभी पंचायत में सामाजिक सामुदायिक भवन निर्माण ,मुक्ति धाम निर्माण ,सार्वजनिक शौचालय निर्माण , नाली निर्माण ,पानी टंकी निर्माण ,तथा गाँव में सीसी रोड निर्माण ,रंग मंच निर्माण ,आँगनबाडी भवन निर्माण, स्कूल भवन निर्माण ,गौठान निर्माण कार्य ,शासकीय कार्यालय भवन पहुँच हेतु सुगम सड़क मार्ग ,यात्री प्रतीक्षालय निर्माण , नवीन धान खरीदी केंद्र ,सोसायटी केंद्र (मंडी ) , सोसायटी कार्यालय में भवन निर्माण ,चबूतरा निर्माण ,तालाब में पचरी निर्माण ,महिला सेड निर्माण ,तालाब सौदर्यकरण , शासकीय छात्रावास भवननिर्माण,अतिरिक्त स्कूल भवन निर्माण,अहाता निर्माण ,स्कूल मरम्मत कार्य ,माडल आंगनबाड़ी भवन निर्माण ,चेक डैम निर्माण ,स्टाप डैम ,रपटा निर्माण ,पुल -पुलिया निर्माण ,सड़क निर्माण ,बिजली खंभे लगाना, ट्रांसफ़ॉर्मर लगाना ,सोलर लाईट ,सोलर डयूल पंप ड्राई क्षेत्र में ,बालवाडी निर्माण ,ओपन जिम निर्माण , मैदान समतलीकरण, हैण्ड पंप खनन ,बोरवेल्स मिनी टंकी निर्माण,हाई / हायर सेकेंड्री स्कूल भवन ,मिडिल स्कूल भवन,उप स्वास्थ्य केंद्र /प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं सुविधा निर्माण ,इंग्लिश मीडियम स्कूल ,नवीन ग्राम पंचायत का गठन , पंचायत भवन निर्माण इत्यादि विभिन्न निर्माण कार्यों की चर्चा जोरो से हो रही है ।दूसरी तरफ आज लोग मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहें है ।आज बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र में काम नही हो रहा है आखिर लोग जाये तो कहाँ जाये ।आज क्षेत्र के लोग कांग्रेस सरकार और पूर्व विधायक चंद्रदेव राय जी को याद करने लगे है।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING