बिलाईगढ़-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा राज्य में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार विस्तार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ.आर. निराला एवं सिविल सर्जन सह- मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में जिला मेडिकल बोर्ड बोर्ड का सफल आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें कुल 11 लोगों का पंजीयन किया गया, जिसमें 02 सिकल सेल, 04 अस्थिबाधित, 01 मानसिक रोग तथा 04 जनरल फिटनेस जारी का प्रमाण पत्र जारी किया गया। सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील किया है कि प्रत्येक बुधवार को जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में आयोजित मेडिकल बोर्ड में सामान्य जांच के साथ साथ नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नौकरी में ज्वाईनिंग हेतु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, सिकलसेल, अस्थिरोग, मानसिक रोग, विकास संबंधी, बहुदिव्यांगता आदि प्रकार के दिव्यांग भी अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होकर बनवा सकते है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025