बिलाईगढ़-नवापारा में रक्त दान एवं निःशुल्क जॉच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत पंडरीपानी नवापारा के युवाओं द्वारा किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन आशीर्वाद ब्लड सेंटर भाठापारा के सहयोग से किया गया। शिविर में 35 यूनिट रक्त इक्ट्ठा किया गया। युवा नेता व रक्तदान वीर मिथलेश लहरें ने बताया कि इस शिविर में 35 यूनिट रक्त इक्ट्ठा हुआ। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी शिविर में आप पास के लोगों ने रक्तदान एवं निःशुल्क जाँच कराया।
इस रक्तदान एवं निःशुक्ल जाँच शिविर में सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद साहू,लोकनाथ लहरें,राम पंजक,कमलेश लहरें,चरण रात्रे,योगेश साहू,लखन साहू,भूषण लहरें,त्रिलोकी साहू,सैम्युल जांगड़े,हरिशंकर साहू,अरमान ख़ान,समीर कमल,चिंता निराला,छमेश्वर बंजारे,मनीष जांगड़े,सहित सौकड़ो लोग उपस्थित थे।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025