भटगांव नगर पंचायत में समाधान शिविर का हुआ आयोजन…
बिलाईगढ़-सुशासन तिहार में भटगांव नगर पंचायत में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिनेश जांगड़े, सुभाष जालान, सुरेश रघु, रामदुलार साहू, बसंत सोनी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।
शिविर को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आपके आवेदनों का निराकरण क्या हुआ है। वह पंजीयन काउंटर में बताया जाएगा। मूलभूत सुविधा पेयजल, आवास, राशन, साफ सफाई, सड़क, नाली आदि आम नागरिकों को मिलना चाहिए, राज्य सरकार ने इन्हीं मूलभूत सुविधाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार का आयोजन किया है। सभी मांग और शिकायत आवेदनों के संबंध में आवेदक को जानकारी उपलब्ध कराएं। अधिकारी कर्मचारी इन आवेदनों के निराकरण के लिए सतत् कार्य करें। शिविर में 19 आयुष्मान कार्ड, 15 श्रम कार्ड, विद्युत के 3, पशुधन विकास विभाग द्वारा 140 पशुपालकों को दवा वितरण, 245 नागरिकों का सामान्य बीमारी जांच, 12 राशन कार्ड, 8 किसानों को कीटनाशक दवा वितरण किया गया।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025