बिलाईगढ़-सलिहा पुलिस ने लग्जरी कार में गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 19 किलोग्राम गांजा, एक स्विफ्ट डिजायर कार, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 8 लाख 14 हजार रुपए बताई जा रही है।थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में ओडिशा की ओर से गांजा लेकर कुछ संदिग्ध आ रहे हैं। पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नारायण पटेल के ढाबा पास टीम के साथ घेराबंदी की और स्विफ्ट डिजायर (CG-1BF-0857) कार को रोककर तलाशी ली।तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में छुपाकर रखा गया 19 किलो गांजा बरामद हुआ। मौके से दो आरोपियों पुरुषोत्तम साहू (24 वर्ष) और सुरेंद्र लहरे (27 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी जिला मुंगेली के थाना लालपुर कुधरूताल के रहने वाले हैं।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जब्त सामग्री में गांजा के अलावा मोबाइल फोन और अन्य वस्तुएं शामिल हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1.90 लाख रुपए, और वाहन समेत कुल जब्ती 8.14 लाख रुपयए बताई गई है।
सलिहा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जाँच कर रही है,विदित हो कि बसना से बिलाईगढ़ मार्ग गांजा तस्करों के लिये सुरक्षित मार्ग माना जाता है लेकिन पुलिस कभी कभार ही गांजा तस्करों को पकड़ पाती है ऐसे में गांजा का व्यवसाय इस क्षेत्र में जोरो से चल रहा है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025