बिलाईगढ़-नगर पंचायत पवनी के अटल चौक के पास सारंगढ़ बिलासपुर मुख्य मार्ग पर सुबह फ्लाईएस ब्रिक्स से भरे ट्रेक्टरट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने गलत साइड जाकर टक्कर मार दिया जिससे इंजन सहित ट्रॉली 10 फिट आगे जाकर पलट गई।टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रॉली और इंजन चिपट गया है, ट्रेक्टर पचरी के पूर्व सरपंच सालिकराम धृतलहरे का है जो ईंट लेकर टून्द्री की ओर जा रहा था कि पवनी मोड़ के पास रोककर हमाल लोग चाय पी रहे थे उसी वक्त सारंगढ़ की ओर से बलौदाबाजार की ओर जा रही ट्रक क्रमांक CG 07 CM 4799 घटना को अंजाम दे दिया यदि हमाल लोग चाय नही पी रहे होते तो जनहानि होना निश्चित था।
बिलाईगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रारंभिक जांच प्रारंभ कर दिया है।घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को सख्त करने और ट्रक चालकों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।यह हादसा सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की गंभीर आवश्यकता को उजागर करता है। तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं, जो न केवल जानमाल की हानि का कारण बनते हैं, बल्कि समाज में भय और असुरक्षा का माहौल भी उत्पन्न करते हैं। यह हादसा एक और उदाहरण है कि सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन कितना आवश्यक है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को चाहिए कि वे इस मामले में कड़ी कार्रवाई करें और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं। साथ ही, आम जनता को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए, ताकि इस प्रकार के हादसों से बचा जा सके।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025