बिलाईगढ़-पवनी नगर पंचायत के पार्षद नन्दकुमार साहू ने बरसात के मौसम से पहले नालियों की सफाई अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य नगर की नालियों को साफ़ करना और बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं को रोकना है।
नालियों की सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए पार्षद नन्दकुमार ने कहा कि बरसात के मौसम में नालियों की सफाई बहुत जरूरी है। अगर नालियों की सफाई नहीं की जाती है, तो इससे नगर में जलभराव की समस्या हो सकती है, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है।पार्षद नन्दकुमार ने बताया कि इस अभियान में स्थानीय लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि वे भी अपने क्षेत्र की नालियों की सफाई में योगदान कर सकें।नागरिकों ने पार्षद नन्दकुमार के इस पहल की सराहना की है और कहा है कि इससे शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा। पार्षद नन्दकुमार ने कहा कि नगर पंचायत की टीम नियमित रूप से नालियों की सफाई करेगी और शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए काम करेगी।
इस अभियान के दौरान, पार्षद नन्दकुमार ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों के आसपास की नालियों की भी सफाई करें और कचरे को सही तरीके से निपटाएं। उन्होंने कहा कि इससे नगर की स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा और बरसात के मौसम में होने वाली समस्याओं को रोका जा सकता है।आज के सफाई अभियान में लोकनाथ साहू,कमल साहू,लोकेश साहू,तुमन साहू,दौवाराम साहू शामिल रहे।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025