बिलाईगढ़- प्रभु श्री राम लला प्राणप्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिलाईगढ़ के द्वारा बिलाईगढ़ नगर के प्रत्येक मंदिरों में जाकर श्रीफल चढ़ा कर दीप प्रचलित किया गया एवं श्री राम दरबार में महाआरती एवं श्री राम स्तुति भी किया गया इसके साथ ही मां सप्लाई मंदिर परिसर में दीप उत्सव मनाया गया जिसमें 551 दीपक से जय श्री राम की आकृति बनाई गई इसके बाद सभी सनातनीय भाइयों और बहनों को राम दरबार का प्रसाद वितरण भी किया गया इस सभी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विहिप प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन, प्रखण्ड संयोजक दीपक राकेश,प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख प्रतीक श्रीवास ,नगर संयोजक सत्येन्द्र देवांगन, नगर सह संयोजक भूपेंद्र देवांगन , आकाश देवांगन, चैतन्य देवांगन , तुषार देवांगन, दुर्गेश केवट,मुकेश केवट, रणवीर देवांगन, गोविंद यादव , शाश्वत दुबे , पंकज राकेश, प्रतीक शर्मा ,पंकज देवांगन, विकास देवांगन, यमन देवांगन , लोकप्रिय देवांगन , राहुल राकेश, देवेंद्र देवांगन आदि शामिल रहे।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025