सावन के तीसरे सोमवार को बोलबम समिति एवं बजरंग दल बिलाईगढ़ द्वारा संगम चौक में भव्य प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित…

खबर शेयर करे।।

बिलाईगढ़-सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इसी क्रम में सावन के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर बिलाईगढ़ में धार्मिक उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। बोलबम समिति एवं बजरंग दल बिलाईगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में नगर के प्रमुख स्थल संगम चौक पर विशाल प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।

भक्ति और सेवा का मिला-जुला रूप…

सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। कांवड़ यात्रा पर निकले भोले के भक्तों के स्वागत के लिए समिति के सदस्यों ने पूरी तैयारी कर रखी थी। भगवा वेशभूषा में सजे बोलबम समिति के कार्यकर्ता ‘बोल बम-बोल बम’ के जयघोष के साथ सेवा में जुटे हुए थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिवभक्तों को निःशुल्क प्रसाद उपलब्ध कराना तथा उन्हें विश्राम व जलपान की सुविधा देना था।
प्रसाद में खिचड़ी, सब्जी, हलवा,खीर,पूड़ी और शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम स्थल को भगवा झंडों, शिव-पटों और धार्मिक पोस्टरों से सजाया गया था। पूरे माहौल में हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयकारे गूंजते रहे, जिससे वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

युवा शक्ति का अद्वितीय योगदान…

बोलबम समिति और बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं ने पूरे कार्यक्रम को योजनाबद्ध तरीके से संचालित किया। कहीं पंक्तिबद्ध प्रसाद वितरण हो रहा था, तो कहीं थके हुए कांवड़ियों को बैठने और विश्राम करने की सुविधा दी जा रही थी। समिति के सदस्यों ने स्वेच्छा से सेवा कार्य में भाग लेकर शिवभक्ति के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी परिचय दिया।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति…

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारीगण एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष दामोदर दुबे की धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती दुबे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, “बोलबम समिति और बजरंग दल का यह प्रयास न केवल धार्मिक जागरूकता फैलाता है, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भावना का भी प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं।

स्वच्छता पर विशेष ध्यान…

बोलबम समिति द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। भोजन वितरण के बाद जगह-जगह कचरा पात्र रखे गए थे, ताकि वातावरण स्वच्छ बना रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद स्वयंसेवकों ने पूरे क्षेत्र की सफाई की, जिससे यह साबित हुआ कि धार्मिक आयोजनों को भी स्वच्छता और अनुशासन के साथ सम्पन्न किया जा सकता है।

श्रद्धालुओं में उत्साह और श्रद्धा…

कार्यक्रम में भाग लेने आए श्रद्धालुओं ने आयोजकों की व्यवस्था की भरपूर सराहना की। कांवड़ लेकर दूर-दूर से आए भक्तों ने कहा कि बिलाईगढ़ में बोलबम समिति और बजरंग दल द्वारा किया गया यह आयोजन उन्हें लंबे समय तक याद रहेगा। “हम हर साल आते हैं, लेकिन इस बार की व्यवस्था और सेवा भावना अद्वितीय रही,” यह कहना था छत्तीसगढ़ के महासमुंद से आए एक कांवड़िए का।

कार्यक्रम में इनका रहा योगदान…

श्यामू श्रीवास, नरेंद्र देवांगन,प्रदीप देवांगन,प्रभाकर कर्ष,सुखीराम राकेश,अशोक राकेश,शिव राकेश, अनूप, छोटेलाल, प्रतीक श्रीवास,अमन, विकास देवांगन,तुषार, सुमित, अमन, सीताराम,कुसुम लता श्रीवास,लता देवांगन सहित शिवभक्त काफी संख्या में उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING