महासमुंद-जिले के सरायपाली में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया है। शव देखकर लोगों की रूह कांप गई।
बताया जा रहा है कि एक ही बाइक में चार युवक सवार होकर कही जा रहे थे, तभी सरायपाली नगर के शीतला मंदिर के पास तेज रफ्तार होने से बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से टकरा गई, हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई है, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों युवकों की उम्र लगभग 20 से 22 साल बताई जा रही है। सभी बेलमुंडी गांव के निवासी हैं।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025