बिलासपुर-कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम जलसो में शुक्रवार देर रात एक युवक पर टंगिया से जानलेवा हमला कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, घायल युवक कलिंग सूर्यवंशी अपने घर पर था, तभी पड़ोसी अजीत सूर्यवंशी शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहा था। कलिंग ने उसे ऐसा करने से मना किया, जिससे नाराज़ होकर अजीत का भाई दुर्गा प्रसाद सूर्यवंशी टंगिया लेकर आया और सीधे गले पर वार कर दिया।
वारदात के बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। परिजनों ने गंभीर हालत में कलिंग को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां से रायपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, कोनी थाना प्रभारी की निगरानी में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दुर्गा प्रसाद को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और भारत न्याय संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025