आरोपीयो से 05 नग महंगी एंड्राइड मोबाइल, एवं 01 नग मोटर साइकिल तथा एकाउंट मे नगदी सुरक्षित…
10000 रुपए कुल जुमला किमती 60000 रूपये को किया गया जप्त…
मोबाइल आइडी हिस्ट्री मे है लाखो रूपऐ का लगा दांव…
बिलाईगढ़-थाना प्रभारी उप.निरीक्षक शिव कुमार धारी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर नगर पवनी में रेड कार्यवाही कर चार आई पी एल क्रिकेट मैच मे रूपऐ का दांव लगा सट्टा चला रहे सटोरियो को गिरफ्तार किया गया है।पवनी खजरी रोड में स्थित राजस्व कॉलोनी के सामने कुछ दूरी पर स्थित नहर के पास सुखा पचरी तालाब में बैठकर चार व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल सोसल मिडिया JANNAT ऐप मे अलग अलग आईडी बनाकर LIVE के माध्यम से रूपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर आई पी एल क्रिकेट मैच मे रूपऐ का दांव लगाकर संयुक्त रूप से सट्टा खेल रहे है की सूचना पर मौके पर रेड कायर्वाही कर आरोपीयो को रंगे हांथ 04 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।जिसमें रोशन साहू पिता जगदीश साहू उम्र 27 वर्ष,अभिषेक साहू पिता ओंकार साहू उम्र 19 वर्ष,
इंद्र साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 27 वर्ष,गोविंद साहू पिता रामेश्वर साहू उम्र 22 वर्ष सभी सकिनान पवनी थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के कब्जे से 05 नग एंड्राइड मोबाइल, विवो पोको हानर कंपनी का मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स आइडी मे सुरक्षित रकम 10000 जुमला कीमती 60000 रुपए एवं लाखो रूपये के लगे दांव हिस्टरी स्क्रिन शाट को मुताबिक जब्ती पत्रक समक्ष गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कि धारा 7 जुआ ऐक्ट तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है। आरोपियो को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शिव कुमार धारी प्रधान आरक्षक भंवरलाल काटले किशोर खट्कर आरक्षक कमल कुर्रे हेमंत जटवार सुमित देवांगन सतपाल सिंह पंकज अनिल एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025