बिलाईगढ़-हाथियो के दल से भटककर एक हाथी गिरौदपुरी के मुख्य मंदिर के पास पहुँच गया।अर्जुनी- महराजी वन परिक्षेत्र में एक सप्ताह से जहां 28 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जिससे ग्रामीणों में भय और दशहत का माहौल बना हुआ है । हाथियो का दल लगातार छाता पहाड ,महकोनी ,गिधौरी पठार ,महराजी में विचरण कर रहा है रविवार सुबह हाथियों का दल से भटकर एक हाथी गिरौदपुरी के मुख्य मंदिर ,बडे जैतखाम हेलीपैड ,महराजी रोड पर पहुंच गया जिससे लोगों में अफरातफरी मच गया।वन विभाग को सूचना मिला तो हाथी मित्र और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी।हाथियों द्वारा किसानों की धान फसल को रौंदते हुए नुकसान पहुंचाया जा रहा है।हाथियों का दल ग्राम मानाकोनी में सुबह 4 बजे प्रातः पहुंचे हुए थे और वापस महकोनी गिंदोला तरफ रूख किया गया है वन विभाग द्वारा लगातार जंगल की सर्चिंग किया जा रहा है और हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी गई है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025