राजनांदगांव-परिवारिक विवाद में सास पर जानलेवा हमला करने वाले फरार दामाद को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी सास पर धारदार चाकू से वार किया था और तीन बच्चों के साथ मौके से फरार हो गया था।
मामला 22 मई 2025 का है। कुसन बाई निषाद (उम्र 50 वर्ष) निवासी ग्राम रामपुर थाना लालबाग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका दामाद शंकरलाल निषाद, अपने तीन बच्चों के साथ घर आया था। शाम करीब 7 बजे आरोपी ने घर बर्बाद करने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी और पास में रखे चाकू से सास के पेट, हाथ और माथे पर हमला कर दिया। पीड़िता की चीख सुनकर उसका पति मौके पर पहुंचा और किसी तरह बीच-बचाव किया।
इसके बाद आरोपी अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया। घायल महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। लालबाग पुलिस ने आरोपी शंकरलाल निषाद (उम्र 52 वर्ष) निवासी पठान ढोडगी थाना गैंदाटोला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी को 23 मई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025