तखतपुर-क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह उस वक्त हैरान हो गए जब ग्रामीणों ने उसके सामने शराब दुकान खोलने की मांग कर दी. भाजपा विधायक धर्मजीत ने कहा कि 22 साल के राजनीतिक कॅरियर में मेरे पास शराब दुकान खोलने की फरियाद पहली बार आई है. आबकारी निरीक्षक को खड़े कराकर शराब दुकान खोलने की प्रक्रिया की जानकारी ली और सुशासन तिहार के तहत आयोजित समाधान शिविर के मंच से विधायक ने शराब दुकान खोलने का आश्वासन दिया।
बता दें कि जनता की समस्याओं का समाधान करने राज्य सरकार छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार मना रही है. इस तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. वहीं आज बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जरौंदा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था, जहां क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह पहुंचे थे.
समाधान शिविर में विधायक धर्मजीत सिंह से ग्रामीणों ने शराब दुकान खोलने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कोड़ापुरी शराब विहीन क्षेत्र है, जिसके कारण परेशानी होती है. शराब लेने 20 किलोमीटर का सफर तय करके शहर जाना पड़ता है. इस मामले में आबकारी निरीक्षक कल्पना राठौर ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को लेकर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. जल्द ही उनके मांग का निराकरण किया जाएगा.
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025