कोरबा-कोरबा जिले के बांगो थाना अंतर्गत चोटिया मार्ग में ट्रक का टायर बदल रहे चालक से लूटपाट की गुत्थी अभी अनसुलझी है कि इस बीच कटघोरा बायपास मार्ग पर लूट की एक और वारदात हो गई। 4 दिन के भीतर लूट की दो वारदातों से सनसनी व्याप्त है।
कटघोरा थाना क्षेत्र में शनिवार शाम लूट की वारदात हो गई। दो नकाबपोशों ने ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) चलाने वाले युवक से मारपीट कर करीब 81 हजार रुपए कीमती सामान लूट लिया।
बताया गया कि छुरीकला निवासी दयाशंकर भारिया ढेलवाडीह के अटल व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में CSC चलाता है। रोज की तरह शनिवार शाम को वह केंद्र बंद कर बाइक से घर लौट रहा था कि कटघोरा बाईपास में अमरैया चिमनीभट्टा पुल के पास दो बदमाश बाइक से आए और उसकी बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दिया। बदमाशों ने गमछे से अपना चेहरा ढका था। एक ने दयाशंकर के दोनों हाथ पकड़ लिए और दूसरा उसके पास रखे बैग को छीनकर भाग गया। उस बैग में 60 हजार रुपये नगद, दो नग बायोमैट्रिक डिवाइस और एक लैपटॉप था। कुल 81 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया गया। दयाशंकर ने इस मामले की रिपोर्ट कटघोरा थाना में दर्ज करा दी है। पुलिस द्वारा वारदातियों की तलाश शुरू कर दी गई है। मौका मुआयना करने के साथ ही तकनीकी आधार पर विवेचना जारी है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025