बिलाईगढ़:-स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने शिक्षा विभाग में संविलयन/नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की दो सूत्रीय मांग को लेकर सारंगढ‑बिलाईगढ़ ज़िला में एक दिवसीय सांकेतिक धरना आयोजित किया।
संविदा शिक्षक एवं कर्मचारियों ने इस दौरान शिक्षा विभाग में समायोजन एवं वेतनमान में वृद्धि की मांग उठाई और संबंधित अधिकारियों के हाथों ज्ञापन सौंपा।
इससे पहले भी संविदा शिक्षकों ने शिक्षा विभाग में सवलियन और वेतन वृद्धि की दिशा में कदम बढ़ाया गया है—छत्तीसगढ़ सरकार को इस धरना के माध्यम से अवगत कराया है।संघ के द्वारा ये भी कहा गया है कि सरकार अगर हमारी मांग को पूरा नहीं करते हैं तो आने वाले समय में अनिश्चित अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर विवश होंगे।
इस अवसर मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित बर्मन, जिला अध्यक्ष कुलदीप खटर्जी, नित्यानंद मालाकार,
तंगम पटेल, हीरेंद्र लहरे, राज थावाइत, सुरेश नायक, हुलेश साहू, विद्या शंकर जायसवाल, दुर्गेश कुमार टंडन, निर्मल टंडन, विकास डहरिया, तृप्ति नायक, सवेरेन तिर्की, रश्मि ठाठवार, रितु शांडिल्य, रचना तंबोली, जितेन्द्र चौधरी, रजनी राठौर एवं समस्त संविदा शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025