पवनी के नहर में पानी की मांग:-जल संसाधन विभाग के कार्यालय पहुंचे किसान और जनप्रतिनिधि…

खबर शेयर करे।।

सारंगढ़:-छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत पवनी के किसानों ने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ नगर में स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय पहुंचकर एसडीओ एस के चंद्राकर से मुलाकात किया और नहर में पानी की मांग की बता दे कि इस क्षेत्र में कम वर्षा होने से यहां किसानों के फसल बर्बाद होने की कगार पर आ गए हैं ऐसे में किसानों को पानी की आवश्यकता पड़ रही है जिसको लेकर उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात किया गया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। वहीं एसडीओ एस के चंद्राकर ने कहा कि दो दिनों के भीतर किसानों की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा और खेतों के लिए नहर में पानी की व्यवस्था कर ली जाएगी ।

अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग एस के चंद्राकर के द्वारा किसानों और जनप्रतिनिधियों के समक्ष किस नहर से कैसे नगर पंचायत पवनी तक पानी लाया जा सकता है इसको लेकर मैप की मदद से लोगों की दुविधा दूर की गई और एक-एक जानकारियां प्रदान किया गया जिससे किसान संतुष्ट भी हुए वहीं वार्ड नगर पंचायत पवनी के क्रमांक 08 के पार्षद करन कुमार साहू ने कहा कि आसपास के गांव के लोग नहर को क्षतिग्रस्त कर देते हैं जिसकी वजह से नगर पंचायत पवनी तक पानी नहीं पहुंच पाता ऐसे में उन पर कार्यवाही भी किया जाए ताकि पानी सभी किसानों को मिल सके जिस पर एसडीओ ने कहा कि वर्तमान में बलौदाबाजार जिले में 15 ग्राम पंचायत को नोटिस जारी हुआ है इसी प्रकार जिस जिस ग्राम पंचायत से नहर लाइन गुजरा है उन ग्राम पंचायत को नोटिस देकर नहर को क्षतिग्रस्त नहीं करने की बात कहेंगे यदि इस नोटिस से ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि और किसान नहीं मानते हैं तो उनके ऊपर कार्यवाही भी किया जाएगा ।

इस अवसर पर नगर पंचायत पवनी के उपाध्यक्ष नंदू साहू, पार्षद करन साहू, कमलेश साहू, नंदलाल साहू, रामकृष्ण साहू, गोपाल साहू, गणेश साहू, राजेश चौहान, पार्षद प्रतिनिधि लोकनाथ साहू, पिंटू साहू समेत नगर के किसानगण उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING