बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित…

खबर शेयर करे।।

बरमकेला-बरमकेला क्षेत्र के नाई समाज संघ ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक के माध्यम से अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया। यह बैठक बरमकेला के एक स्थानीय निवास में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के सभी सेलून संचालकों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों एवं युवा प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत बनाना तथा समाज के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करना रहा।

इस बैठक में सर्वसम्मति से श्री दीपेश श्रीवास को नाई समाज संघ का अध्यक्ष तथा श्री गुलशन श्रीवास को उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित किया गया। चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जो समाज में आपसी एकता और सहयोग की मिसाल प्रस्तुत करती है।

नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री दीपेश श्रीवास ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे समाज के युवाओं को आगे लाने, शिक्षा, स्वरोजगार और सामाजिक चेतना के क्षेत्र में सक्रिय प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि समाज की परंपराओं, मान्यताओं और संत शिरोमणि सेन महाराज जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने का कार्य पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा।

उपाध्यक्ष श्री गुलशन श्रीवास ने भी सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की समस्याओं के समाधान और एकजुटता को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने युवाओं से समाजसेवा में आगे आने की अपील की और कहा कि संगठन को आधुनिक सोच और सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

बैठक में उपस्थित समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और अपेक्षा जताई कि वे समाज के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए, सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य करेंगे। कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय नाई समाज को एकजुट करने, अपनी पहचान को और सशक्त बनाने का है।

इस अवसर पर संत शिरोमणि सेन महाराज जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभा की शुरुआत की गई और अंत में ‘संत सेन महाराज की जय’ के उद्घोष के साथ बैठक संपन्न हुई। सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक समरसता की दिशा में काम करने की प्रेरणा दी।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING