आरोपी द्वारा अपराधिक प्रकरण से बचाने की बात को लेकर ग्रामीणों से ₹22,000 किया गया था वसूल…
कसडोल-बुधराम केवट निवासी ग्राम मडकडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि ग्राम मडकड़ा के लोगों को एक अपराधिक प्रकरण से बचाने की बात को लेकर ग्राम सरपंच आरोपी लखन लाल यादव द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से 20-20 हजार रुपए की मांग किया गया, जिस पर ग्राम के ही तोरण यादव, हेमंत केवट आदि द्वारा कुल ₹22,000 लखन लाल यादव को दे दिया गया। साथ ही, जिनके द्वारा पैसा नहीं दिया गया था उनको अपराधिक प्रकरण में जेल जाना पडेगा, कि धमकी भी आरोपी द्वारा दिया गया। रिपोर्ट पर थाना कसडोल में अपराध क्र. 605/2025 धारा 308(4),318(4),351(3) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना कसडोल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी लखन लाल यादव को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा थाना कसडोल में दर्ज एक प्रकरण से ग्राम मडकड़ा के कुछ लोगों को बचाने एवं पैसे नहीं देने पर उक्त प्रकरण में जेल भेजे जाने की बात को लेकर पैसे की मांग करना स्वीकार किया गया। कि प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025