उपलब्धि:-कटगी के डॉक्टर डायमंड देवांगन ने एमडी इन आयुर्वेदा में पंचकर्म विशेषज्ञ पर उपाधि प्राप्त की….

खबर शेयर करे।।

दिनेश देवांगन:-

कटगी:- आदर्श ग्राम पंचायत कटगी के डॉक्टर डायमंड देवांगन ने एमडी इन आयुर्वेदा जिसमें उनका विषय पंचकर्म विशेषज्ञ की उपाधि प्राप्त की है इनकी परीक्षा 4 मार्च से 12 मार्च तक कर्नाटका आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज मैंगलोर की परीक्षा केंद्र में आयोजित हुआ था कटगी क्षेत्र के प्रथम व्यक्ति बने जिन्होंने पंचकर्म विशेषज्ञ की उपाधि प्राप्त की है आपको बता दें कि कर्नाटक के राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस बैंगलोर से पढ़ाई पूरी की है वहीं वर्तमान में डॉक्टर डायमंड देवांगन कटगी के मेन रोड में क्लीनिक संचालित कर रहे हैं वह जनसेवा पर अपना समय दें रहे हैं इनके पहले भी उन्होंने बैंगलोर से पढ़ाई की हुई है तथा रायपुर के हॉस्पिटल में भी कार्य कर चुके हैं। इनकी यह उपलब्धि पर पिता गणपत देवांगन जो की राष्ट्रपति से पुरस्कृत शिक्षक हैं वहीं उनकी माता चंद्रकला देवांगन जो कि पूर्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रह चुके हैं तथा ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने डॉक्टर देवांगन को बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING