बिलाईगढ़ में अलग-अलग घटना में 3 युवकों की मौतःगर्लफ्रेंड से बात कर नदी में लगाई छलांग, फंदे से लटका शराबी-युवक; हार्ट-अटैक से गई जान…

खबर शेयर करे।।

बिलाईगढ़-बिलाईगढ़ थाना अंतर्गत एक ही दिन में अलग-अलग घटना में 3 युवकों का शव मिला है। मडकड़ी के महानदी में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर बात की और नदी में छलांग लगा दी। दूसरे मामले में नगर पंचायत पवनी में एक घर से युवक का फंदे पर लटका शव मिला है।बताया जा रहा वह नशे का आदि था। वहीं, तीसरे मामले में पुरगांव के रहने वाले एक युवक की हार्ट अटैक से जान चली गई। तीनों मामले में बिलाईगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहला मामला, नदी में मिला शव…

पहला मामला मडकड़ी के महानदी से सामने आया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से एक शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान कटगी के रहने वाले शिवकुमार देवांगन (23 साल) के रूप में हुई है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 23 सितंबर को मृतक ने प्रेम प्रसंग के चलते कटगी पुल से महानदी में छलांग लगा दी थी। छलांग लगाने से पहले उसने अपनी प्रेमिका से फोन पर बात भी की थी, हालांकि मौत के असली कारण की पुष्टि अभी नहीं हुई है।24 सितंबर को कसडोल थाने में मृतक की गुमशुदगी भी दर्ज हुई थी। 27 सितंबर को उसका शव घटना स्थल से 25 किलोमीटर दूर मिला।

दूसरा मामला, फंदे पर लटका मिला शव…

वहीं, दूसरा मामला नगर पंचायत पवनी का है,जय कुमार साहू (25 वर्ष) पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। वह नशे का आदि था। जिसकी वजह से अक्सर घर में लड़ाई झगड़ा होता था।इन्ही सब कारणों से उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजन काम करके अपने घर पहुंचे तब घर का दरवाजा अंदर से बंद था। बाड़ी की ओर जाकर देखा तब जय कुमार का शव फंदे पर लटका हुआ मिला।
परिजनों ने बिलाईगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया।

तीसरा मामला, हार्ट अटैक से गई जान…

तीसरा मामला पुरगांव से है। जहां फिरूराम धनवार (29 साल) को अचानक सीने में दर्द हुआ। परिजन उन्हें बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना शनिवार (27 सितंबर) सुबह की है।मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि हार्ट अटैक की आशंका जताई गई है।तीनो शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा।

बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी के अनुसार फिलहाल तीनों मामलों मे बिलाईगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING