कुष्ठ के विरुद्ध-आखिरी युद्ध…

खबर शेयर करे।।

सारंगढ़-कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला के निगरानी में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला जो एक high इंडिमिक जिला है कुष्ठ के प्रभाव दर के हिसाब से यहां अच्छे कार्ययोजना बनाकर कुष्ठ के प्रभावदार को कम करने का अभियान नहीं करेंगे तो इसका प्रकरण कम नहीं होगा पिछले माह कलेक्टर सर के निर्देशानुसार कुष्ठ जांच खोज अभियान के पखवाड़ा चलाए थे मितानिन के द्वारा घर घर जाकर कुष्ठ के शंकाप्रद मरीज की चिन्हांकन किए थे इनका सत्यापन करने पर 61 कुष्ठ के रोगी चिन्हांकित किए गए और उन्हें उपचार दिया जाना प्रारंभ किए है कुष्ठ के संदर्भ में ये जानना जरूरी है जितना जल्दी कुष्ठ के प्रकरण को चिन्हांकित करेंगे उतने ही जल्दी वे ठीक होंगे और बिना विकलांगता के ठीक होंगे इसके लिए शासकीय अमले के भरोसे नहीं रहना चाहिए हमे समाज को भी जागृत करना है क्योंकि कुष्ठ मुख्यतः एक सामाजिक समस्या भी है समाज में जो स्टीग्मा बना है जो कुष्ठ उन्मूलन अभियान के लिए बड़ा बाधक है आइए सब हाथ से हाथ मिलाए ,कुष्ठ मिटाए क्योंकि जब जनसहयोग की शक्ति मिलती है तभी कुष्ठ मिटेगा बस्ती से शासन ने अभी 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 8 अक्टूबर तक जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है जिसके पालन में जिले में कार्यवाही चल रही है इस जागरूकता अभियान में निम्न बाते सम्मिलित है जैसे मितानिनों को प्रशिक्षित करना ,मितानिनों के सहयोग से गांव में नारे लेखन करवाना ,पंचायत में शपथ दिलवाना ,स्कूल के बच्चों के मध्यान से रैली निकालना ,शंकुल बैठक में चर्चा करना ,VHSC बैठक में चर्चा करना ,स्कूल में निबंध प्रतियोगिता कराना ,पैंपलेट पोस्टर ,मुनादी , माइकिंग आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार करना ,स्कूल के बच्चों को कुष्ठ के बारे में बताना ऐसे बहुत से तरीके है जिसका अभिप्राय सिर्फ इतना होता है कि आम जन तक सूचना पहुंचे और किसी भी व्यक्ति के शरीर में अगर दाग धब्बा है जिसमे खुजली नहीं होती कहा सुन्नपन और सूखापन होता है कुष्ठ हो सकता है अपने चमड़ी के दाग धब्बे की सत्यापन करावे ,कई व्यक्तियों के शरीर में माथे में गठानें होती है ,कई लोगों के हाथ पैर में सुन्नपन होता है झुनझुनी होता है कई बार लोगों के आंख सोते समय भी खुला रह जाता है कई लोगों के हाथ से कमीज के बटन भी नही लगा पाते कई लोगों के पैर से चप्पल निकल जाता है और उसे पता नहीं चलता ,कई लोगों के घुटने ,कोहनी में थोड़ा सा टच होने पर बहुत दर्द करता है ये सब कुष्ठ के लक्षण है एक बार सत्यापन जरूर करावे याद रहे सारंगढ़ बिलाईगढ़ कुष्ठ के प्रभाव दर देश में सबसे ज्यादा है हमे समाज का भी पूरा पूरा सहयोग चाहिए पंचायती राज संस्थाओं की भी सहयोग चाहिए पूरे स्वास्थ्य अमला लगन से मेहनत करेंगे तो हम निश्चित ही कामयाब होंगे हमे आप सबके सहयोग से कुष्ठ के विरुद्ध आखिरी युद्ध करना है आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पवनी में सेक्टर मीटिंग के माध्यम से इस अभियान के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा विस्तार से जानकारी दी कई और कार्ययोजना बनाई गई इस अवसर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की भी समीक्षा की गई,चर्चा में वय वंदना आयुष्मान कार्ड,टीबी उन्मूलन कार्यक्रम,सिकल सेल,खून की कमी आदि विषयों पर चर्चा हुई इस अवसर पर डॉ शशिकुमार जायसवाल ,वीरेंद्र कुमार कुर्रे,सेक्टर पवनी के सभी CHO,RHO और साहू जी सेक्टर पर्यवेक्षक के साथ BDM आशुतोष भारद्वाज उपस्थित रहे सभी कर्मचारियों से कुष्ठ उन्मूलन के लिए शपथ भी लिए।

WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.07_afb4a18e
WhatsApp Image 2024-12-29 at 14.32.06_4e1d3938
error: Content is protected !!
BREAKING