बिलाईगढ़-बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत डुरूमगढ़ के आश्रित ग्राम नकटीडीह के (सबरिया डेरा) में बिलाईगढ़ आबकारी टीम द्वारा छापामार कार्यवाही जारी है,मौके से पांच बोरी महुवा पास बरामद किया गया जिसे नस्ट किया गया है,दो नग खाली ड्रम एवं शराब बनाने के लिये बनाये गए भट्टी को नष्ट किया गया है,शायद शराब बनाने वालों को इस छापे की पहले ही भनक लग गई थी जिसके कारण वो यहाँ से भाग निकले। आबकारी टीम की कार्यवाही अभी जारी है।
- झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान… - November 29, 2025
- पुरगांव के विद्यार्थियों ने देखी बैंक की कार्यवाही… - November 29, 2025
- ग्राम पंचायत सालिहा में मनाया गया मितानिन दिवस, सम्मान समारोह में उमड़ा ग्रामीणों का उत्साह… - November 23, 2025
