रायपुर-बलौदाबाजार कांड में निलंबित तत्कालीन कलेक्टर और एसपी को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है। निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव के पूर्व दोनों की बहाली के साथ पोस्टिंग आदेश भी जारी कर दिया गया है। तत्कालीन कलेक्टर केएल चौहान को जहां बिलासपुर में अपर संभागीय आयुक्त के साथ सचिव राजस्व मंडल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है।
तो वहीं तत्कालीन एसपी सदानंद कुमार को पीएचक्यू में डीआईजी बनाया गया है। आपको बता दें कि पिछले साल जून में हुई बलौदाबाजार कलेक्टरेंट में आगजनी की घटना के बाद राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर और एसपी दोनों को सस्पेंड कर दिया था। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच चली। जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट मिलने के बाद दोनों को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025