बिलाईगढ-भंडोरा में 19 एवं 20 जनवरी को दो दिवसीय गुरुघासीदास जयंती का भव्य आयोजन किया जिसमें दो दिवस अतिथि के रुप में युवराज शरण सिंह राजमहल बिलाईगढ, श्माम टंडन,फिरितराम खटकर अधिवक्ता,नागेश अजगले,धनीराम साहू,पुष्पेन्द्र बघेल,संतोष देवांगन,सत्येंद्र साहू,रामदास जांगडे,श्रीमती गीता शिव भाष्कर,रवि पाटले,सहदेव सिंह सिदार,प्रहलाद खोटे,पुकराम कुर्रे कार्यक्रम में शामिल हुये,इसी कडी में राजमहंत पी.के.घृतलहरे सेवानिवृत कृषि अधिकारी भी शामिल हो कर पूजा अर्चन किये ,उनका आयोजन समिति द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया ।घृतलहरे जी ने बाबा गुरुघासीदास जी के सात वचन एवं 42 अमृत वाणियों का वाचन कर सतनाम संदेश एवं उपदेश से जनमानस को अवगत कराया एवं सफल आयोजन के लिये आयोजकों को बधाई दी।पंथी पार्टी झरप,रामपुर एवं देवरबोड ने शानदार प्रस्तुति दी।प्रथम दिवस हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था जो काफी सराहनीय रहा ।आयोजक जय सतनाम युवा समिति के राजेश कोसरिया,अजय चेलक,चन्द्रकान्त खटकर,दीपक दिवाकर,टिकाराम चेलक विश्राम चेलक,दुखुराम तांडे साखीराम निराला ,लोकनाथ तांडे,राजेन्द्र कोसरिया,शशि चेलक,गौरीशंकर आनंद,महेश तांडे,गनेश कोसरिया,प्रमोद टांडे पटवारी सहित भारी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025