बिलाईगढ़-ग्राम पंचायत दोमुहानी में चार दिवसीय मड़ई मेला का आयोजन किया गया है ।भीम रेजिमेंट के वरिष्ठ सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष चेलक बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।श्री चेलक के मेला पहुंचने पर आयोजकों द्वारा फूलमाला एवं आतिशबाजी से स्वागत किया गया।इस दौरान श्री चेलक ने कहा कि मड़ाई मेला हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, यह खुशियों और समृध्दि के साथ हमारी एकता का परिचायक है। मड़ाई मेला में शामिल होने परिवार रिश्तेदार और दोस्त तथा दुर दुर से लोग पहुंचते है । यह लोगों को एक-दूसरे से मिलवाने, नई चीजें खरीदने और सांस्कृतिक विरासत को जीने का मौका देता है। यह एक ऐसा सामाजिक मंच है जो अद्वितीय बांधन बनाता है, और हमें हमारे देश की विविधता और एकता का अनुभव कराता है।खाद्य, वस्त्र, गहने, हस्तशिल्प और खिलौने खरीदने का अवसर मिलता है।
वही इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी वेदराम कुर्रे, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सोहन रात्रे , पुलिस आरक्षक रतराम साहू , शिक्षक महासिंह कुर्रे , वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता गनपत बंजारे , बिरेंद्र कमल , राजकुमार कमल , कपिल खटकर , संजय पेंटर , प्रकाश जांगड़े , सूर्यकांत जांगड़े , टुकेश्वर बंजारे , मनोज यादव , मनोज केंवट , सतीश बंजारे , मालिक राम कुर्रे , चिंतामणि खटकर , रामनाथ कुर्रे ,लाला कुर्रे सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
- रजत जयंती पर स्वास्थ्य विभाग ने किया विकृति बचाव शिविर… - October 16, 2025
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025