बलौदाबाजार-जिले में वर्तमान कानून व्यवस्था को देखते हुए कलेक्टर दीपक सोनी ने पुलिस प्रशासन से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर एक अपराधी को एक वर्ष के लिए जिला बदर के आदेश जारी किया है। आदेश के तहत सिमगा थाना अंतर्गत ग्राम गणेशपुर निवासी ईलु मसीह उर्फ़ साहिल मसीह पिता संजय मसीह को जिला बदर किया गया है। उक्त कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3,5 ख के तहत किया गया है जिसमें 1 वर्ष के कालावधि के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा एवं उसके सीमावर्ती जिले बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, महासमुंद, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, सक्ति, बेमेतरा एवं सारंग गढ़- बिलाईगढ़ जिलों की सीमाओं से आदेश पारित होने 24 घंटे के भीतर हटने एवं बाहर चले जाने के आदेश दिए है।
कलेक्टर ने आदेश जारी कर अपराधी को एक वर्ष के लिए किया जिला बदर…

Latest posts by RUPESH SHRIWAS (see all)