बिलासपुर-बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के एक लंबे समय से फरार आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सीताराम मीणा, जो पिछले 10 महीनों से फरार था, को पुलिस ने सरकंडा क्षेत्र में दबोच लिया। यह मामला जनवरी 2024 का है, जब पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने उसे अपने घर बुलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया। इस मामले में एक अन्य आरोपी सुनील श्रीवास्तव को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। पुलिस की इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
आपको बता दें कि जनवरी 2024 में सरकंडा थाना क्षेत्र में दर्ज हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपी सीताराम मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता को घर बुलाकर खाना खिलाने के बाद बेहोशी की हालत में सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। इस मामले में सुनील श्रीवास्तव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि सीताराम मीणा पिछले 10 महीनों से फरार था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने साथी से मिलने बिलासपुर आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
- बरमकेला में नाई समाज संघ की नई कार्यकारिणी का गठन: दीपेश श्रीवास अध्यक्ष, गुलशन श्रीवास उपाध्यक्ष निर्वाचित… - October 11, 2025
- छत्तीसगढ़ विकसित प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर-उप मुख्यमंत्री श्री साव… - October 11, 2025
- शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांसउरकुली में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम संपन्न… - October 8, 2025